प्रयागराज : राजू पाल हत्याकांड की मुख्य गवाह रुखसाना के भाई पर मुकदमा दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। विधायक राजू पाल हत्याकांड की मुख्य गवाह रुखसाना के भाई नूर अख्तर पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है। नूर पर धमकी देने का मुकदमा कर्नलगंज थाना में दर्ज किया गया है। ये मुकदमा बक्शी मोड़ा के बिरजू निषाद की शिकायत पर दर्ज किया गया है। अपनी शिकायत में उसने कहा है कि वो अपने भाई की हत्या में गवाही देकर न्यायालय से बाहर आ रहा था। उसी दौरान वक्त नूर अख्तर और उसके साथियों ने उसे धमकाया और नुक्सान पहुँचाने की बात कही।

बताते चलें कि लौटन निषाद की हत्या में साजिशकर्ता  के रूप में नूर अख्तर के साथ जाकिर अली, सेबू उर्फ साजिद,और सादिक पर मुकदमा दर्ज है। 

ये भी पढ़ें -  Breaking News : अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी दोषी करार, अदालत में भारी फोर्स मौजूद

संबंधित समाचार