Video: महापौर के देवर ने कानून की उड़ाई धज्जियां, खुलेआम की फायरिंग, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आगरा, अमृत विचार। आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर के कथित देवर का सरेराह फायरिंग करने वाला एक वीडियो वायरल होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सड़क पर पिस्टल से फायर झोंक रहा महेश पाल सिंह पुलिस महकमे से ही रिटायर बताया जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी आगरा की सिकंदरा पुलिस ने की है। पुलिस ने महेश के पास से असलहा भी बरामद कर लिया है।

दरअसल, 18 सेकेंड के एक वीडियो में महेश एक पिस्टल को लेकर जमीन पर एक के बाद एक फायर कर रहा है। आसपास लोग खड़े हैं और सड़क पर यातायात भी चलता नजर आ रहा है। साफ दिख रहा है कि इससे दहशत फैली। इस वीडियो के ट्वीटर पर वायरल होने के साथ लोग उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

इसके बाद रविवार को आगरा पुलिस कमीश्नर ने भी ट्वीट कर जानकारी साझा की कि, उक्त प्रकरण में थाना सिकंदरा पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर, अभियुक्त की गिरफ्तार कर लाईसेंसी पिस्टल बरामद की गई है एवं संबंधित विभाग को शस्त्र निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। हालांकि इस मामले में मीडिया को दी प्रतिक्रिया में महापौर हेमलता ने कहा कि उनका महेश पाल सिंह नामक शख्स से कोई संबध नहीं है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में चली 'तबादला एक्सप्रेस', कई थानाध्यक्षों की हुए तबादले, चार की गई थानेदारी

संबंधित समाचार