काशीपुर: फर्जी दस्तावेज से डंपर रिलीज कराने पर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सीज खनन वाहन रिलीज कराने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।

तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के क्षेत्राधिकारी ललित आर्य ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 8 अप्रैल 2020 को बगैर वैध प्रपत्रों के खनन सामग्री परिवहन करने के आरोप में डंपर सीज कर आईआईएम परिसर में खड़ा कर दिया था।

जांच वन दरोगा बृजेश को सौंपी गई थी। 5 अप्रैल 22 को जांच के लिए वन दरोगा मौके पर पहुंचे तो आईआईएम परिसर में खड़ा डंपर गायब था। पता लगा कि 8 अप्रैल 2022 को फर्जी रिलीज ऑर्डर के जरिए कुछ लोगों ने कुंडेश्वरी चौकी से डंपर छुड़ा लिया। पुलिस ने जांच की तो फर्जी दस्तावेज के सहारे डंपर छुड़ाने की जनपद रामपुर थाना टांडा के ग्राम इमरता निवासी इरफान की भूमिका पाई गई, जो एक अन्य आरोपी उस्मान के साथ मिलकर खनन का कारोबार करता था। पुलिस ने इरफान को गिरफ्तार कर लिया है।

संबंधित समाचार