अयोध्या: कोंधा मार्ग पर छह किलोमीटर की सड़क में 36 से अधिक गड्डे, पैदल चलना मुश्किल
पूराबाजार, अयोध्या। भरतकुंड तपोस्थली तक जाने वाले बीबीपुर बाबुरिहा कोंधा की छह किलोमीटर सड़क पर एक दो नहीं 36 से अधिक गड्डे हैं। जिस पर पैदल चलना मुश्किल है। इसी मार्ग से होकर लोग भरत जी की तपोस्थली भरतकुंड पर दर्शन पूजन के लिए भी जाते हैं। इस मार्ग का नाम भरत परिक्रमा मार्ग भी है जहां वर्ष में परिक्रमा यात्रा भी गुजरती है।
6 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर बीबीपुर, नेवादा बड़ा, नवादा छोटा, तपसी का पुरवा, कोडरा, खरथुआ, सीताराम का पुरवा, श्याम नगर, ढेपवा, दीक्षित का पुरवा, रामकोला, साहू का पुरवा, गजडी, बहुरिया कौंधा, जेरुवा, सहित कई गांवों के लोगों का आवागमन है। बीबीपुर गांव के पास और प्राथमिक विद्यालय भवापुर से बबुरिया कौथा गांव तक सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। जिसकी गिट्टियां मार्ग पर बिखरी हैं। जिसके चलते सड़क पर पैदल चलना मुश्किल है।
इस मार्ग का नाम भारत परिक्रमा मार्ग भी है
वैशाख माह के मोहिनी एकादशी को नंदीग्राम भरतकुंड से साधु-संतों स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा साल में एक बार पंचकोसी परिक्रमा भी किया जाता है। लगभग 15 दिन पहले परिक्रमा संपन्न हो चुकी है। सड़क के निर्माण के लिए नंदीग्राम भरतकुंड पर ब्राह्मण प्रतिनिधियों से मिलने आए प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद को स्थानीय लोगों ने पत्र दिया था। लेकिन अब तक लोगों की प्रार्थना पर सरकार नहीं पिघली है।
लोग बोले कम से कम गड्डे तो भरवा दे सरकार
बीबीपुर निवासी भारत कुंड महोत्सव न्यास के अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडेय व सभासद रामकृष्ण पांडे बताते हैं कि मार्ग की हालत खस्ताहाल है और धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है। इस मार्ग का नाम भरत परिक्रमा मार्ग भी है। इसके निर्माण के लिए सांसद लल्लू सिंह को पत्र दिया गया है जिसे बनवाने का आश्वासन मिला है। कम से कम गड्डे तो भरवाए ही जा सकते हैं।
भाजपा भरतकुंड मंडल के उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश दुबे कहते हैं कि विधायक डॉ अमित सिंह चौहान ने जिला पंचायत को पत्र लिखा है। भवापुर नेवादा के प्रधान हरिप्रसाद निषाद, सुनील पांडे, विनय पांडे , रमाकांत द्विवेदी सूर्यनरायन दुबे संजय निषाद जितेंद्र निषाद कहते हैं कि सड़क गड्ढे में तब्दील है। बाइक से कौन कहे पैदल चलना कठिन है।
यह भी पढ़ें:-हापुड़ : बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई को जान से मारने की धमकी
