बजाज फिनसर्व पुणे में 5,000 करोड़ निवेश करेगी, 40 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार: फडणवीस

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने बजाज फिनसर्व के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को इस संबंध में कहा कि इसके तहत गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) पुणे में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे 40,000 नौकरियां पैदा होंगी। एमओयू पर हस्ताक्षर करने के बाद फडणवीस ने कहा कि पुणे धीरे-धीरे वित्तीय सेवाओं का केंद्र बनता जा रहा है और अब बजाज फिनसर्व इस क्षेत्र में भारी उछाल लाएगा। फडणवीस ने कहा, मुझे लगता है कि वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र में हाल में किया गया यह सबसे बड़ा निवेश है।

ये भी पढे़ं- आंध्र प्रदेश के CM वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने रेल दुर्घटना बचाव कार्यों में मदद के लिए भेजी स्पेशन टीम

 

संबंधित समाचार