संभल: फाल्ट से उठी चिंगारी से धू -धू कर जला ट्रांसफार्मर, क्षेत्र के 700 घरों की बिजली गुल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे अजंता टॉकीज रोड सेमर टोला बस्ती में रखे ट्रांसफार्मर में लगी आग, चार घंटे बाद विभाग ने मोबाइल ट्रांसफार्मर रख शुरू कराई आपूर्ति 

अजंता टाकीज रोड पर धू-धू कर जलता ट्रांसफार्मर।

चन्दौसी/ संभल, अमृत विचार। सेमर टोला बस्ती के बाहर अजंता टाकीज के पास लगा विद्युत ट्रांसफार्मर गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे फाल्ट होने पर धू-धू कर जल उठा। कुछ ही देर में ट्रांसफार्मर से ऊंची लपटें उठने लगीं। घटना के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने पानी की बौछार छोड़ कर किसी तरह आग पर काबू पाया। इस घटना के बाद क्षेत्र के करीब 700 घरों में अंधेरा छा गया। देर रात साढ़े बारह बजे विभाग ने मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति सुचारू कराई। इसके बाद उपभोक्ताओं को राहत मिली। 

नगर के अजंता टाकीज मार्ग पर रखे ट्रांसफार्मर से सेमर टोला, कच्चा कचरा, नई बस्ती आदि मोहल्ले के करीब 700 घरों को आपूर्ति दी जाती है। गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे ओवरलोड होने पर फाल्ट हो गया। इससे निकली चिंगारी से ट्रांसफार्मर में आग लग गई। कुछ ही देर में ट्रांसफार्मर से ऊंची लपटें उठने लगीं।

इससे घरों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। कुछ ही देर में सैकड़ों लोग मौके पर एकत्र हो गए। इसके बाद घटना की सूचना दमकल व विद्युत विभाग को दी गई। विभाग ने तत्काल आपूर्ति बंद कर दी। कुछ ही देर बाद दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने पानी की बौछार मारकर ट्रांसफार्मर में लगी आग को कड़ी मशक्कत के बाद करीब आधे घंटे में बुझा दिया।

आपूर्ति ठप होने से भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों की समस्या को देखते हुए विभाग ने मोबाइल ट्रांसफार्मर भेजकर करीब चार घंटे बाद रात साढ़े 12 बजे आपर्ति सुचारू कराई। इसके बाद उपभोक्ताओं ने राहत महसूस की। फुंके ट्रांसफार्मर को विभाग के कर्मचारी उठाकर ले गए।

ये भी पढ़ें:- स‍ंभल : बोरवेल से ईंटे निकालते समय गिरी मिट्टी में दबकर किसान की मौत

संबंधित समाचार