हल्द्वानी: नहीं टलेंगे निकाय चुनाव, हम हर चुनाव के लिए है तैयार 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निकाय चुनाव को टाले जाने के दावों को एक सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग प्रक्रिया के अनुसार ही चुनाव कराएगा। हम हर समय हर चुनाव के लिए तैयार हैं। कर्नाटक चुनाव में मिली हार के बाद राज्य में निकाय चुनाव स्थगित किए जाने की चर्चाएं जोरों पर हैं।
 
मुख्यमंत्री धामी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर सर्किट हाउस पहुंचे थे। उन्होंने केंद्रीय रक्षाराज्य मंत्री अजय भट्ट  के बयान कि अतिक्रमण के नाम पर जनता का उत्पीड़न हो रहा है पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की उपसमिति बना दी है जो अतिक्रमण की जांच कर रही है।
 
जांच से स्पष्ट हो जाएगा कि ध्वस्त किया जा रहा अतिक्रमण है या नहीं। सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि उत्तराखंड  का, यहां के जंगलों का स्वरूप बदलने की कोशिश की जा रही है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 
 
जल्द होगा दायित्वों का बंटवारा
कैबिनेट विस्तार और दायित्वधारियों की नियुक्ति के सवाल पर मुख्यमंत्री ने चुप्पी साध ली  हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि इसकी प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही दायित्वों का बंटवारा भी हो जाएगा। 
प्रेमचंद्र अग्रवाल प्रकरण में हो रही जांच कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का युवक के साथ मारपीट के प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस के साथ ही उच्चस्तरीय जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
  
ये रहे मौजूद 
नैनीताल विधायक सरिता आर्य, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व दर्जामंत्री अनिल कपूर डब्बू, प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी, जिला महामंत्री नवीन भट्ट व रंजन बर्गली, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कार्तिक हर्बोला, डॉ. जेड ए वारसी, मनोज जोशी आदि मौजूद थे। 
 
 
 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अटल, मालवीय और अंबेडकर में थीं कई समानताएं, पुनर्वास विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
UP: तेंदुए के हमले में घायल के घर पहुंची जांच टीम...बिना इजाजत घर में घुसने पर हंगामा
गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी समेत कई नेताओं ने उन्हें नमन किया, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
लखनऊ विश्वविद्यालय में शक्तिदूत करेंगे छात्राओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण व सुरक्षित वातावरण बनाने में निभाएंगे भूमिका
1 जनवरी से पब्लिक वाहनों में VLTD अनिवार्य: लोकेशन ट्रैकिंग शुरू, मुख्यालय में खुला हाईटेक कमांड सेंटर, सुरक्षा को मिलेगा बूस्ट