अयोध्या : बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत पुनर्वास तथा योजनाओं का लाभ दिलाने पर हुआ विमर्श

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । प्रदेश सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान को प्रभावी बनाने के लिए शुक्रवार को श्रम विभाग तथा संबंधित विभागों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत पुनर्वास तथा योजनाओं का लाभ दिलाने पर विचार विमर्श हुआ।

बताया गया कि बालश्रम पर लगाम के अभियान के लिए श्रम विभाग, महिला शक्ति केंद्र तथा एएचटी, डीपीओ आदि की ओर से संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की सफलता को लेकर महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, लखनऊ के निर्देश पर बालश्रम अभियान हेतु श्रम विभाग, महिला शक्ति केंद्र तथा एएचटी, डीपीओ की संयुक्त समन्वय बैठक में बाल श्रम में संलिप्त बच्चों को लेकर विभिन्न स्थानों, दुकानों पर सघन प्रभावी रेस्क्यू एवं जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।

अभियान के तहत बाल श्रम से मुक्त कराए गए बच्चों को शिक्षा से जोड़ समाज की मुख्यधारा में लाने और सरकार से संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर उनका समुचित पुनर्वास कराने के लिए विस्तार से चिंतन मंथन हुआ। इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी रोहित प्रताप एवं प्रभात कुमार, प्रोटेक्शन अधिकारी संतोष कुमार,एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के निरीक्षक सुरेंद्र सोनकर, उपनिरीक्षक इन्द्रजीत सिंह एवं अन्य आरक्षीगण, महिला शक्ति केंद्र अधीक्षिका आदि मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें - कानपुर : सेवानिवृत सूबेदार के मकान का टूटा ताला, रिवाल्वर, कारतूस समेत 20 लाख के जेवरात हुए चोरी

संबंधित समाचार