इंडिगो अफ्रीका और मध्य एशिया के छह गंतव्यों के लिए करेगी उड़ान शुरू 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो इस साल नैरोबी, तिबिलिसी और ताशकंद सहित अफ्रीका और मध्य एशिया के छह नये गंतव्यों के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी। कंपनी ने कहा कि ''बड़े पैमाने पर'' अंतरराष्ट्रीय विस्तार योजनाओं की शुरुआत करते हुए वह जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में केन्या में नैरोबी और इंडोनेशिया में जकार्ता को सीधी उड़ानों के जरिए मुंबई से जोड़ेगी।

ये भी पढ़ें - शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे चढ़कर 82.30 पर पहुंचा

इंडिगो ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ''दिल्ली को अगस्त में तिबिलिसी (जॉर्जिया) और बाकू (अजरबैजान), सितंबर में ताशकंद (उज्बेकिस्तान) और अल्माटी (कजाकिस्तान) से सीधी उड़ान के जरिए जोड़ा जाएगा।'' इन उड़ानों के चालू होने के बाद इंडिगो अपने परिचालन के जरिए कुल 32 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ेगी।

ये भी पढ़ें - फ्लाईबिग ने कीं गुवाहाटी-सिलचर के लिए दैनिक उड़ानें शुरू 

संबंधित समाचार