Tiger 3 Video: फिल्म 'टाइगर 3' के सेट से लीक हुआ सलमान-शाहरुख का वीडियो, दोनों का लुक देख झूम उठे फैंस
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान का एक वीडियो उनकी आने वाली फिल्म 'टाइगर 3' के सेट से लीक हो गया है। यशराज बैनर तले बन रही फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान की मुख्य भूमिका है, वहीं शाहरुख खान की कैमियो भूमिका है।
https://www.instagram.com/reel/Cs-DWM0MrXO/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
शाहरुख खान की फिल्म पठान में जिस तरह से सलमान खान का रोल देखने को मिला था, वैसा ही कुछ-कुछ टाइगर 3 में शाहरुख खान का रोल देखने को मिलने वाला है। टाइगर 3 के सेट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान खान और शाहरुख खान नजर आ रहे हैं। लंबे बाल, हल्की दाढ़ी रखे शाहरुख खान काफी हद तक पठान वाले लुक में ही दिखाई दे रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CjuQLmZoI-9/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
वहीं दूसरी तरफ सलमान खान ब्राउन टीशर्ट और ब्लैक पैंट पहने दबंग स्टाइल में वॉक करते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। आदित्य चोपड़ा निर्मित 'फिल्म 'टाइगर 3' को मनीष शर्मा निर्देशित कर रहे हैं। टाइगर 3 में सलमान खान,कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी फिल्म की अहम भूमिका होगी।यह फिल्म इसी साल दिवाली पर हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो सकती है।
ये भी पढ़ें : नेहा-टोनी कक्कड़ और टोनी जूनियर का ‘बैलेंसियागा’ रिलीज, देखें Video