झारखंड: गुमला में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख रूपये का इनामी नक्सली

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

गुमला। झारखंड के गुमला जिले में आज सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो लाख रुपये का एक इनामी नक्सली मारा गया। गुमला के पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर गुमला पुलिस की टीम को मारवा जंगल भेजा गया जहां पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें - गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ सप्ताह पहले क्यों नहीं उठाए जरूरी कदम, क्यों जलने दिया मणिपुर को : कांग्रेस

उन्होंने बताया कि पुलिस को जवाबी गोलीबारी करनी पड़ी जिसमें दो लाख का इनामी नक्सली राजेश उरांव मौके पर ही मारा गया। पुलिस ने घटनास्थल से एक 315 बोर की राइफल और गोलियां बरामद की हैं। इस बीच तुंबहाका गांव के समीप जंगल में देशशी बम बरामद किये गये और उन्हें नष्ट कर दिया गया । उनमें एक देशी बम करीब 50 किलोग्राम का था।

ये भी पढ़ें - नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल कल करेंगे महाकालेश्वर के दर्शन

संबंधित समाचार