Uttarakhand: पंतनगर में युवक शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

युवक के शरीर पर चोटों के निशान मिलने से मामला संदिग्ध

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिवार में मचा कोहराम

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना पंतनगर इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। युवक के शरीर पर चोटों के निशान होने से मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह थाना पंतनगर पुलिस को सूचना मिली कि शांतिपुरी के समीप एक युवक का शव पड़ा है। सूचना पर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी ने पुलिस बल के साथ मौका मुआयना किया। इस बीच युवक की शिनाख्त दीपक मेहता (34) निवासी आदर्श विहार कॉलोनी जवाहर नगर के रूप में हुई।

थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि युवक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है। फिलहाल पुलिस मृतक दीपक के परिजनों से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। 

 

संबंधित समाचार