बरेली: बाल श्रम को समाप्त करने के लिए सभी विभाग कटिबद्धता से कार्य करें : कमिश्नर
पांच साल में मंडल से बाल श्रम को समाप्त करने को आईएमए में हुई कार्यशाला
बरेली, अमृत विचार। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा कि बाल श्रम को समाप्त करने के लिए सभी विभाग कटिबद्धता से कार्य करें। बाल श्रमिकों का शैक्षिक पुनर्वास संबंधित विभाग के अधिकारी जिम्मेदारी से करें। बाल श्रमिकों के परिवार के आर्थिक पुनर्वासन के लिए भी संबंधित विभाग को ध्यान देना होगा। वह बुधवार को आईएमए हाल में पंचवर्षीय राज्य कार्ययोजना के तहत बाल श्रम उन्मूलन की मंडलीय कार्यशाला को संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि बाल श्रम मुक्त प्रदेश मुख्यमंत्री की प्राथमिकता कार्यक्रम में शामिल है। इसके तहत पांच वर्षों में प्रदेश को बाल श्रम से मुक्त कराना है। इसके लिए अकेले श्रम विभाग ही नहीं सभी विभागों के समन्वय से इस कार्य को मूर्त रूप दिया जा सकता है।
आयुक्त, बरेली मण्डल @CommissionerBa1 द्वारा जनपद बरेली के आई0एम0ए0 हॉल स्थित सभागार में पंचवर्षीय राज्य कार्ययोजना के अन्तर्गत #बाल_श्रम_उन्मूलन हेतु #मण्डलीय_कार्यशाला में #दीप_प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। pic.twitter.com/BMlXKgBf3o
— Commissioner, Bareilly Division (@CommissionerBa1) May 31, 2023
उप श्रमायुक्त डाॅ. दिव्य प्रताप सिंह ने बताया कि बाल श्रम मुक्ति के लिए कार्ययोजना बनाकर रणनीति तैयार करना है। इस कार्य में गैर सरकारी संगठनों, व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों और ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। आईएलओ एवं यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई। बाल श्रमिकों, भिक्षावृत्ति एवं विभिन्न चौराहों पर गाड़ी की सफाई आदि में संलिप्त बच्चों का डेटा शेयर करने को कहा गया।
सहायक श्रमायुक्त बदायूं अजीत कुमार कनौजिया ने कहा कि अवमुक्त बच्चों को बाल कल्याण समिति 24 घंटे में कार्रवाई कर उन्हें परिवार के सुपुर्द कराएं। नासिर खां सहायक श्रमायुक्त शाहजहांपुर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी पीलीभीत, बरेली, मुख्य चिकित्साधिकारी, बीएसए, जिला प्रोबेशन अधिकारी, प्रभारी अधिकारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट आरपी सिंह, भारतीय मजदूर संघ के जगदीश चन्द्र शर्मा, श्रमिक प्रतिनिधि मो. असरार अहमद, सतीश चन्द्र मेहता आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: किसानों की उन्नत खेती पर मिलेगी छूट, आय भी दोगुना होगी
