अयोध्या : नगर निकाय मतदान के दिन हुए हादसे में अब जाकर दर्ज हुई रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । नगर निकाय चुनाव के मतदान के दौरान कैंट थाना क्षेत्र में अनियंत्रित वैन की टक्कर से चार महिलाओं समेत छह के घायल होने के मामले में अब रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बाद में लखनऊ ट्रामा सेंटर में गंभीर घायल एक महिला की मौत हो गई थी।

मतदान के दिन 11 मई को कैंट थाना क्षेत्र में अमर शहीद वार्ड के करम अली का पुरवा गांव निवासी मतदाताओं के एक समूह को सरयू नहर कालोनी मतदान केंद्र से मतदान कर वापस लौटते समय होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय के पास एक तेज रफ़्तार वैन ने टक्कर मार दी थी और जिलाधिकारी आवास के बाउंड्रीवाल में जा टकराई थी। हादसे में गंभीर घायल चार महिलाओं 38 वर्षीय पूजा मौर्या पत्नी रुपेश, 35 वर्षीय ज्योत्सना मौर्या पत्नी हरीश, 50 वर्षीय कंचन पत्नी राजकुमार और 42 वर्षीय किरन पत्नी कन्हैयालाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। जबकि मामूली घायल 65 वर्षीय लक्ष्मी प्रसाद पुत्र स्व जिबोध निवासी पुरे काशीनाथ तथा पियूष पुत्र जय किशन समेत चार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी। हालत गंभीर होने के चलते लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर महिला कंचन की अगले दिन उपचार के दौरान मौत हो गई थी। प्रकरण में अब मृतक महिला कंचन के पति राजकुमार ने हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि एक पार्षद प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में लगी  कार से हादसा हुआ था जिसको अंजन गुप्ता चला रहा था।

ये भी पढ़ें - बस्ती : समाजवादियों ने महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 297वीं जयंती पर किया नमन

संबंधित समाचार