खटीमा: तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार इकलौते चिराग को रौंदा, घर में कोहराम
खटीमा, अमृत विचार। टनकपुर हाइवे पर जगबूढ़ा पुल के समीप एक कार ने साइकिल सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम करीब 4.20 बजे टनकपुर हाइवे पर जगबूढ़ा पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे साइकिल को कार ने रौंद दिया। हादसे में साइकिल सवार चंपावत जिले के बनबसा, भजनपुर वार्ड निवासी सुरेश कुमार (35) पुत्र मोहन लाल को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल में लाया गया।
जहां चिकित्सकों ने जांच के मृत घोषित कर दिया। देर शाम तक शिनाख्त नहीं हो पाई थी। बाद में सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे और कोहराम मच गया। बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों ने बताया कि सुरेद्र चार बहनों का इकलौता चिराग था। सुरेश कारपेंटर का कार्य करता था। जो किसी काम से चकरपुर आया था और वहां से साइकिल से घर लौट रहा था।
परिवार का इकलौता चिराग बुझने से परिजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं। परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र अविवाहित और कारपेंटर का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था। साइकिल को भी सुरक्षा की दृष्टिगत चौकी चकरपुर में खड़ा करवाया गया है। चकरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई प्रियांशु जोशी ने बताया कि पुलिस ने कार व साइकिल को कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा करा दिया। परिजनों की ओर से तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।