अयोध्या : 190 रुपये में बनेंगे साक्षर, 15 रुपये में होगें चिह्नित
शासन की ओर से आठ लाख का बजट निर्धारित किया गया
अमृत विचार, अयोध्या। जिले में इस वर्ष भी निरक्षरों को साक्षर बनाया जाएगा। इसे लिए शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग को करीब आठ लाख 62 हजार रुपये का बजट भी जारी कर दिया है। विभाग द्वारा जल्द ही नव भारत साक्षरता कार्यक्रम केतहत इन निरक्षरों को चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिले में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के निरक्षरों को चिह्नित कर उन्हें साक्षर बनाने के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए शासन ने जिले को आठ लाख 62 हजार का बजट दिया है। चिह्नित एक निरक्षर को साक्षर बनाने में शासन ने 190.75 रुपये निर्धारित किया है। इसमें 15 रुपये निरक्षर को चिंहित करने, 100.75 ऑन लाइन की परीक्षा आदि पर खर्च किए जाएंगे। तीस रुपये प्रति निरक्षर की दर से पठन पाठन कराने वाले को दिए जाएंगे। इसके साथ ही 25 रुपये साक्षरता परीक्षा में सम्मिलत प्रतिभागियों के प्रमाणीकरण के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मानक के अनुसार प्रति परीक्षार्थी का भुगतान राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान व साक्षरता परीक्षा पर खर्च होगा। इसके साथ ही बीस रुपये प्रति छात्र की दर से गोष्ठी बैठक रैली नुक्कड नाटक आदि पर खर्च होगा।
बजट के अनुसार ही जिले में निरक्षर लोगों को चिह्नित किया जाएगा। इस सम्बंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया ने बताया कि निरक्षरों को चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। उन्होंने बताया कि गत वर्ष करीब 4 हजार निरक्षरों को इस योजना के तहत चयनित कर साक्षर बनाया गया है था। उन्होंने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से ब्लाक वार रिपोर्ट मांगी गई है।
ये भी पढ़ें -दुस्साहस : महिला ग्राम प्रधान के घर में घुसे नकाबपोश बदमाश, चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां
