5 Star Hotel Guard: मोबाइल रिकार्डिंग ने खोला होटल के गार्ड की मौत का राज

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

21 मई को फंदा लगाकर युवक ने दी थी जान

एक दंपती पर युवक को ब्लैकमेल करने के आरोप

रुद्रपुर, अमृत विचार। विगत दिनों सिडकुल चौकी इलाके में हुए पांच सितारा होटल के सिक्योरिटी गार्ड की मौत की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक के सुसाइड नोट में मोबाइल रिकार्डिंग की पड़ताल के बाद अजीत की मौत प्रकरण से भी पर्दा उठ गया है।

मामले में एक दंपती पर अजीत को ब्लैकमेल करने का आरोप है। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपी दंपती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

बताते चलें कि ग्राम भटौली थाना बिनावर बदायूं निवासी अजीत सिंह नैनीताल हाईवे स्थित एक पांच सितारा होटल में सिक्योरिटी गार्ड था और अटारिया मंदिर मार्ग पर किराए के एक मकान में रहता था। 21 मई की सुबह सिडकुल पुलिस को खबर मिली थी कि युवक ने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है।

सूचना मिलते ही सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार मौके पर पहुंचे और पड़ताल की तो मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला। मृतक अजीत के भाई सर्वेंद्र कुमार निवासी ग्राम भटौली बदायूं ने भी पुलिस को तहरीर देकर अजीत सिंह को मौत के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। 

मामले की तफ्तीश में पुलिस ने जब मोबाइल की रिकॉर्डिंग निकाली तो स्थिति पूरी साफ हो गई। तहरीर और जांच में पाया कि अजीत दो माह पहले ही गांव से रुद्रपुर आया था और होटल में गार्ड की नौकरी करने लगा।

आरोप था कि संतोख सिंह तिराहा सिविल लाइंस बदायूं निवासी रीना ने पहले उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और बाद में अपने पति प्रमोद कुमार के साथ मिलकर ब्लैकमेल करने लगी। मृतक के भाई का कहना था कि उसके भाई ने बताया था कि वह बड़ी मुसीबत में फंस गया है।

दंपती जेल भेजने की धमकी देकर उससे दो लाख रुपये ले चुके हैं। उससे आए दिन महंगे सामानों की मांग करती है। जिसके दबाव में आकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने तहरीर और मोबाइल रिकार्डिंग के आधार पर आरोपी दंपती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

 

संबंधित समाचार