हंसराज हंस ने की शाहबाद डेरी हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात, की आर्थिक सहायता प्रदान 

हंसराज हंस ने की शाहबाद डेरी हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात, की आर्थिक सहायता प्रदान 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद हंसराज हंस ने मंगलवार को अपने उत्तर पश्चिम दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के शाहबाद डेरी इलाके में उस लड़की के परिजन से मुलाकात कर आर्थिक सहायता प्रदान की, जिसकी बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी गई है। शाहबाद डेरी इलाके में रविवार को एक युवक ने 16 वर्षीय लड़की की चाकू से वार करके और फिर पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें - सरकार चीन के साथ LAC पर स्थिति के संबंध में करे श्वेत पत्र प्रकाशित : कांग्रेस

आरोपी साहिल (20) को सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया। हंस ने लड़की के परिजनों से मिलने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘परिवार की दुनिया उजड़ गई है। बेटियों को घर की लक्ष्मी माना जाता है। हम सिर्फ उन्हें सांत्वना दे सकते हैं और कुछ आर्थिक मदद कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि परिवार को भाजपा की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।

भाजपा की दिल्ली इकाई के एक बयान में कहा गया है कि हंस के साथ गए भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने दुख की घड़ी में परिवार के प्रति सहानुभूति जताई और उन्हें ‘छोटी अंतरिम वित्तीय सहायता’ प्रदान की। हंस ने हत्या का राजनीतिकरण करने और इसका राजनीतिक लाभ उठाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की निंदा की।

‘आप’ के नेता सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को हत्या को लेकर उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि दिल्ली के लोगों का राष्ट्रीय राजधानी की कानून-व्यवस्था पर से ''विश्वास खत्म'' हो गया है। दिल्ली सरकार ने पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें - ऐसा भारत चाहते हैं जहां संसद धार्मिक अनुष्ठानों से परे हो, कानून सबको समान नजरिये से देखे: सिब्बल

ताजा समाचार

Bareilly: हिरासत में लिए गए मौलाना तौकीर रजा समेत 20 समर्थक, पुलिस ने संभल जाने से रोका
अयोध्या: जोधपुर की शुद्ध घी से जलेगी राम मंदिर की अखंड ज्योति, 300 देसी गायों के दूध से तैयार किया गया है घी
Kanpur: शहर में स्वच्छता बढ़ाने को बनेगा दस्ता, सड़कों पर उतरेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम, गंदगी फैलाने वालों से वसूलेगी जुर्माना
AUS vs IND : अंगूठे की चोट से उबरकर नेट्स पर लौटे शुभमन गिल, कहा- रिकवरी अपेक्षा से बेहतर रही 
अयोध्या: मिल्कीपुर मामले को लेकर ग्राम विकास अधिकारियों ने किया प्रदर्शन
AUS vs IND : टेस्ट पर्दापण में संघर्ष करते दिखे नाथन मैकस्वीनी, जानिए क्या बोले पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस?