आजमगढ़ : अपराधियों की हिस्ट्रीशीट में पुलिस करेगी बड़ा बदलाव, स्क्रीन पर दिखेगी बदमाशों की लोकेशन
आजमगढ़, अमृत विचार। अपराधियों पर पुलिस अब और प्रभावी नियंत्रण कर सकेगी। किसी भी वारदात के बाद अब पकड़े गए बदमाश अपना ठिकाना भले ही बदल लें। लेकिन वो कानून की नजरों से नहीं बच पाएंगे। यूपी पुलिस क्रिमिनल्स की हिस्ट्रीशीट में बड़ा बदलाव करने जा रही है। उनके घर की लोकेशन आदि को सीसीटीएनएस पर दर्ज किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि पुलिस के साथ साठगांठ होने से दूसरे जिलों से छापेमारी करने आई पुलिस की इंफॉर्मेशन लीक हो जाती है और शातिर पुलिस की दबिश से पहले मौके से निकल जाता है। हाईटेक पुलिस के इस नए कदम के बाद हिस्ट्रीशीटरों को यह मौका नहीं मिलेगा। क्रिमिनल हिस्ट्री के साथ हिस्ट्रीशीटर के घर की अक्षांश व देशांतर का डाटा यूपी 112 के सिस्टम में फीड होगा।
पुलिस दिन- रात किसी भी समय बिना रास्ता भटके हिस्ट्रीशीटर अपराधी के दरवाजे तक जा धमकेगी। चेकिंग के दौरान उसे स्थानीय पुलिस की भी जरूरत भी नहीं पड़ेगी। डीजीपी ने सभी जिलों में हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के घर के अक्षांश व देशांतर को उसकी हिस्ट्रीशीट में दर्ज किए जाने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें - Sakshi Murder Case: आरोपी की बुआ शम्मो बोलीं- साहिल को चाहे मारो पीटो या फांसी दो, उसे सजा मिलनी ही चाहिए
