संभल: पेड़ से लटका मिला डी फार्मा के छात्र का शव

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप ,शव के पास पड़ा था किताबों का बैग 

संभल/धनारी, अमृत विचार। बबराला निवासी डी फार्मा (प्रथम वर्ष) के छात्र का शव धनारी थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन के पास पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। तीन बहनों के इकलौते भाई की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

सोमवार को धनारी थाना क्षेत्र के गांव भागनगर उर्फ मनिहार नगला के जंगल में रेलवे लाइन के निकट लोकमन के खेत की मेढ़ पर शीशम के पेड़ से 18 वर्षीय युवक का शव लटका देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव प्लास्टिक की रस्सी के फंदे से लटका था।

शव के पास ही बैग पड़ा था। इसमें डी फार्मा की किताबें थीं। छात्र  स्कूल की ड्रेस पहने था। कुछ ही देर में उसकी की शिनाख्त बबराला के राजघाट रोड वार्ड नंबर दो मोहल्ला कैल निवासी धर्मवीर सिंह के बेटे अनमोल चौहान के रूप में हुई। सूचना मिलने पर परिजन भी पहुंच गये। पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

डी फार्मा प्रथम वर्ष का छात्र था अनमोल
धनारी। अनमोल चौहान चंदौसी के राधा गोविन्द इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में डी फार्मा प्रथम वर्ष का छात्र था। अनमोल के फूफा हरीश कुमार जीआरपी में हैं। उनका मकान चंदौसी में है।

परिजनों के अनुसार अनमोल फूफा हरीश कुमार व बुआ कुसुम के पास ही रहता था। उनके घर से ही रोजाना स्कूल जाता था। स्कूल की छुट्टी होने पर वह बबराला आ जाता था। शनिवार को वह बबराला आया था। सोमवार को घर से स्कूल जाने के लिए निकला था।


तीन बहनों का इकलौता भाई था अनमोल
बबराला। अनमोल की मौत की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया। तीन बहनों के इकलौते भाई की मौत से मां नीता चौहान को गहरा सदमा पहुंचा है। बेटे की मौत के गम में मां बार-बार बेहोश हो जाती है। पिता भी गम में डूबे हैं। उनके आंसू भी नहीं थम रहे हैं। अनमोल की मौत की खबर मिलते ही धर्मवीर चौहान के घर परिचितों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।

पैनल से कराया गया पोस्टमार्टम
संभल। जिलाधिकारी के आदेश पर अनमोल के शव का पोस्टमार्टम रात में ही किया गया। उसका पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल द्वारा कराया गया। पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। धनारी के थाना प्रभारी पुष्कर मेहरा का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी काफी कुछ साफ हो जायेगा।

ये भी पढ़ें : संभल: नकब लगाकर दो घरों से दो लाख का माल समेट ले गए चोर

संबंधित समाचार