kashipur News: लोहे की रॉड से हमले का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
काशीपुर, अमृत विचार। कार को साइड करना दबंगों को नागवार गुजरा और उन्होंने होटल स्वामी पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। रामनगर रोड स्थित एक होटल स्वामी ने तहरीर में बताया कि होटल के सामने कार को साइड करने को लेकर उनकी कुछ युवकों से कहासुनी हो गई।
इसके बाद आरोपियों ने भोजनालय स्वामी पर हॉकी और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
