Kashipur News: नए सत्र से राजकीय पॉलिटेक्निक में शुरू होगा ऑटोमोबाइल ट्रेड
काशीपुर, अमृत विचार। ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भविष्य तलाशने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। राजकीय पॉलिटेक्निक में नए सत्र से ऑटोमोबाइल ट्रेड शुरू होने जा रहा है। इच्छुक छात्र-छात्राएं इस ट्रेड में प्रवेश लेकर अध्ययन कर सकते हैं।
राजकीय पॉलिटेक्निक में मैकेनिकल, सिविल, आईटी, कंप्यूटर साइंस, केमिकल, केमिकल पेंट, फार्मेसी, कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि ट्रेडों में एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। काशीपुर क्षेत्र में काफी ऑटोमोबाइल उद्योग है, इसके लिए करीब डेढ़ दशक बाद संस्थान में ऑटोमोबाइल ट्रेड शुरू होने जा रहा है। इसके लिए मुख्यालय ने अनुमति प्रदान कर दी है।
अब छात्र-छात्राओं को इस ट्रेड में प्रवेश के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। काशीपुर पॉलिटेक्निक में भी छात्र ऑटोमोबाइल तकनीकी की पढाई कर सकते हैं। इसके लिए संस्थान प्रधानाचार्य को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ऑटोमोबाइल उद्योगों में बढ़ती मांग को लेकर फिर शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं।
इससे क्षेत्रीय समेत ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भविष्य बनाने वाले युवाओं को लाभ मिलेगा। प्रधानाचार्य राजकुमार ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक में 9 ट्रेडों में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के छात्र प्रवेश लेकर तकनीकी शिक्षा ग्रहण करते हैं। नए सत्र से ऑटोमोबाइल ट्रेड भी शुरू हो रहा है। शीघ्र ही इसमें प्रवेश होने लगेंगे।
