रामपुर और हैदराबाद रियासतों के पास थे बहुमूल्य हीरे-जवाहरात : नवेद
हैदराबाद रियासत के प्रमुख जौहरी के ब्रांड को आठ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स मिलने के जश्न में शामिल हुए नवेद मियां, कई रियासतों की महारानियां और राजकुमारियां भी हुईं शामिल
रामपुर, अमृत विचार। हैदराबाद के सातवें निजाम मीर उस्मान अली खान के प्रमुख जौहरी सेठ शिव नारायण द्वारा स्थापित शिव नारायण ज्वैलर्स द्वारा आठ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हासिल कर भारत का नाम दुनियाभर में रोशन किए जाने की खुशी में आयोजित जश्न में रामपुर के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां के पौत्र पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां भी शामिल हुए। फलकनुमान पैलेस में आयोजित इस कार्यक्रम को बॉलीवुड की फैशन आइकॉन दिशा पटानी सहित देश की प्रमुख हस्तियां भी शामिल हुईं।
पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने बताया कि रामपुर और हैदराबाद के शासकों के बीच बहुत अच्छे रिश्ते थे और यही दोस्ती उनके वंशजों में आज भी कायम है। निजाम हैदराबाद और रामपुर के शासकों के पास हीरे-जवाहरात और बेशकीमती आभूषण थे। रियासतों में बहुत ही हुनरमंद जौहरी होते थे। उन्होंने बताया कि कमल किशोर अग्रवाल और तुषार अग्रवाल के नेतृत्व में शिव नारायण ज्वैलर्स ने कई उत्कृष्ट कृतियों का निर्माण किया है, जो भारतीय शिल्प कौशल की कालातीत सुंदरता का प्रतीक हैं।
नवेद मियां ने बताया की इस भव्य आयोजन में उनकी मुलाकात हैदराबाद की प्रमुख शख्सियत सुधा रेड्डी, बड़ौदा की महारानी राधिका राजे, मध्य प्रदेश के पन्ना की राजकुमारी कृष्णा कुमारी, उड़ीसा के ढेंकानाल की युवरानी मिनाल सिंह, राजस्थान के बेरा की राजकुमारी कामाक्षी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी की पत्नी नीलम प्रताप और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी की पत्नी चारु सिंह समेत कई राजनयिकों और राजनेताओं से भी हुई।
ये भी पढ़ें:- रूस यूक्रेन युद्ध ने हजारों बच्चों को किया अनाथ, हमलों में न जाने कितने घर हुए बर्बाद, फिर भी जारी युद्ध