अयोध्या कैंट स्टेशन के दोनों तरफ बनेगा भवन व प्रवेश द्वार , डीआरएम ने किया निरीक्षण  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या धाम स्टेशन की तर्ज पर जल्द ही अयोध्या कैंट स्टेशन का भी कायाकल्प होगा। अयोध्या कैंट स्टेशन पर दोनों तरफ भवन और प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाएगा। यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए डीपीआर बनाने के लिए राइट्स को जिम्मा सौंपा गया है। अयोध्या कैंट स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने कहा कि डीपीआर की स्वीकृति के बाद काम शुरू हो जाएगा।
        
मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ अयोध्या एवं अयोध्या कैंट स्टेशन पर सपरा ने परिसर का गहनता से अवलोकन करते हुए अयोध्या स्टेशन के विकास के तहत प्रस्तावित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने अयोध्या स्टेशन पर नए स्टेशन भवन में  रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस कार्यालयों के आवंटन हेतु स्थलों का भी मुआयना किया। उन्होंने कहा अयोध्या स्टेशन पर जिन प्रोजेक्ट पर अभी कार्य नहीं हो पाया है उन्हें सेकेंड फेज में पूरा किया जाएगा। फेस टू के लिए अगले 50 सालों को देखकर प्लानिंग की जा रही है। अयोध्या में तीन और नए प्लेटफार्म बनेंगे, जिसके बाद प्लेटफार्मों की संख्या छह हो जाएगी। 

एलिवेटेड कॉनकोर्स पर कार्य अगले छह महीने में
डीआरएम सपरा ने बताया कि अयोध्या रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म एक से तीन तक एलिवेटेड कॉनकोर्स बनाने की योजना है। इसका राइट्स ने टेंडर भी जारी कर दिया है। अगले छह से सात महीने में इस पर काम हो जाएगा। फेस वन का कार्य अगले छह महीने और चलेगा। अयोध्या धाम स्टेशन मंदिर के निकट है इसलिए यहां सारी व्यवस्थाएं करनी हैं। सुरक्षा के मानक के लिए जो भी कार्य होना है वह भी अगले छह महीने में पूरा कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - Sunbeam School Ayodhya : छात्रा की मौत पर उग्र हुआ अधिवक्ता संघ, सीबीआई जांच की मांग - खुलासे के लिए 24 घंटे की मोहलत

संबंधित समाचार