INS दिल्ली आसियान देशों में तैनाती के लिए पहुंचा मलेशिया 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। स्वदेश में निर्मित भारतीय नौसैन्य पोत ‘आईएनएस दिल्ली’ आसियान देशों में नौसेना के पूर्वी बेड़े की तैनाती के तहत सोमवार को मलेशिया पहुंच गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आईएनएस दिल्ली 163.2 मीटर लंबा है और यह भारतीय नौसेना की निर्देशित-मिसाइल विध्वंसक श्रेणी का प्रमुख पोत है।

ये भी पढ़ें - पी. चिदंबरम ने कियकांग्रेस को समर्थन के संबंध में ममता बनर्जी के बयान का स्वागत, दिया बातचीत पर जोर  

भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने कहा, "स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित ‘आईएनएस दिल्ली’ मलेशिया के पोर्ट क्लैंग पहुंचा। 29-31 मई तक इसका यात्रा पड़ाव आसियान देशों में भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े की तैनाती का हिस्सा है।" उन्होंने कहा कि इस यात्रा में दोनों नौसेनाओं के कर्मी भारत और मलेशिया के बीच दोस्ती के मजबूत बंधन को मजबूत करते हुए पेशेवर और सामाजिक विचार-विमर्श में शामिल होंगे। 

ये भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल: कांग्रेस के इकलौते विधायक टीएमसी में शामिल 

संबंधित समाचार