रायबरेली: पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत कर एसपी ने थपथपाई पीठ, नहर में डूबने जा रही युवती की बचाई थी जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। बीती 26 मई को एक 19 वर्षीय युवती अपने घर से परेशान होकर भदोखर थाना क्षेत्र के शारदा नहर मैं छलांग लगाकर अपनी जान देने के लिए पहुंची थी। लेकिन वही से गुजर रहे सदर कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी कांस्टेबल अनुज शुक्ला ने उसे समझा-बुझाकर उसकी जान बचा ली थी। तत्पश्चात महिला होमगार्ड अलका द्विवेदी को बुलाकर उसे सदर कोतवाली ले आए। फिर उसके परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया।

इस सराहनीय कार्य को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सदर कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि परिवार से परेशान 19 वर्षीय युवती जो कि भदोखर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी।

वह अपनी जान देने के लिए शारदा नहर पहुंची थी। हमारे कॉन्स्टेबल अनुज शुक्ला वहीं से गुजर रहे थे। उनकी ट्रेनिंग काम आई और उन्होंने उससे पूछताछ कर उसको समझा-बुझाकर उसे बचा लिया। इस सराहनीय कार्य के लिए उनको नगद पुरस्कार के साथ पुरस्कृत किया गया है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: डीआईओएस के रिकॉर्ड में नहीं सनबीम की कुंडली, भाजपा नेता के पत्र से मचा हडकंप

 

संबंधित समाचार