ठाणे: झील में डूबी मेडिकल छात्र और उसकी नाबालिग बहन, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक गांव में मेडिकल छात्र और उसकी नाबालिग बहन की रविवार को झील में डूबने से मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एमआईडीसी दमकल केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना डोम्बिवली शहर के दावाड़ी गांव में दोपहर में हुई। 

उन्होंने बताया कि एमबीबीएस अंतिम वर्ष का छात्र रंजीत रवींद्रन (23) और उसकी बहन कीर्ति (16) अपने कुत्ते को नहलाने के लिए झील पर गए थे, तभी वे डूब गए।

अधिकारी के मुताबिक, आसपास के लोगों ने शोर मचाया और स्थानीय अग्निशमन दल ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला। अधिकारी ने कहा कि मृतक उमेश नगर इलाके के निवासी थे और उनके माता-पिता को दुर्घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- शिमला: 90 प्रतिशत होटल भरे, भीषण गर्मी से राहत के लिए पहुंच रहे हैं पर्यटक

संबंधित समाचार