संत कबीर नगर : ब्लाक सभागार खलीलाबाद में 'रेलवे अण्डरपास संघर्ष मोर्चा' का हुआ गठन

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, संत कबीर नगर । जनपद मुख्यालय खलीलाबाद शहर को दो हिस्सों में बांटने वाली रेलवे लाइन के त्रिपाठी मार्केट और तितौवा रेलवे क्रासिंग पर अण्डरपास या ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर रविवार को ब्लाक सभागार खलीलाबाद में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सर्व सम्मति से जय प्रकाश ओझा को अण्डरपास संघर्ष मोर्चा का अध्यक्ष चुना गया।

समिति में पूर्व सांसद अष्टभुजा प्रसाद शुक्ल, डॉ के.सी. पाण्डेय और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद को संरक्षक मनोनीत किया गया। उपाध्यक्ष पद पर डा. अशोक कुमार पाण्डेय, कृष्ण कुमार राय और कुलदीप पाण्डेय को मनोनीत किया गया। पंकज श्रीवास्तव को महामंत्री, अभिनव अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, सभासद वीरेंद्र यादव, अमरेश बहादुर पाल और प्रवीण चौरसिया को मंत्री पद पर मनोनीत किया गया। गोरखनाथ मिश्र को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले रविवार 4 जून को त्रिपाठी मार्केट और तितौवा रेलवे क्रासिंग के दोनों तरफ स्टाल लगाकर जाम में फंसे राहगीरों का हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से मोर्चा के अध्यक्ष जय प्रकाश ओझा, डॉ के.सी. पाण्डेय, डॉ अशोक कुमार पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद, सभासद वीरेंद्र यादव, अमरेश बहादुर पाल, सौरभ त्रिपाठी, सुनील कुमार, अजीत कुमार, कुलदीप पाण्डेय, दिनेश राय, शोभनाथ तिवारी, अजय पाण्डेय, अभिनव अग्रवाल, उमाशंकर राय, रामबृक्ष चौधरी, पंकज श्रीवास्तव, मयंक कुमार राय, प्रवीण चौरसिया समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बलिया : 14.77 करोड़ रुपये की लागत से होगा सात सड़कों का कायाकल्प

संबंधित समाचार