मथुरा: चौथ वसूली के आरोप में नौ बदमाश गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के फरह क्षेत्र में पुलिस एवं एसओजी की टीम ने व्यापारियों से चौथ वसूली करने व हत्या करने के आरोपी समेत नौ बदमाशों को एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक नगर मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने शनिवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्या और चौथ वसूलने का अपराधी महेन्द्रपाल अपने साथियों के साथ बाघई बार्डर से जाने वाला है ,शुक्रवार रात पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू की तो गैंग के सभी नौ सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। 

बदमाशों के पास से एक नौ एमएम की पिस्टल, एक तमंचा .315बोर, पांच राइफल .315बोर, 20 जिन्दा व 8 चले हुए कारतूस, 2 बोलेरो गाड़ी तथा 69 हजार रूपए नगद बरामद किये गए हैं। पुलिस के अनुसार गैंग के अन्य सदस्य शिव चरण, रजीत सिंह, देव सिंह, अशोक, चालक ब्रजेश एवं सूरज (सभी निवासी आगरा) तथा फिरोजाबाद निवासी मुन्नालाल को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ये भी पढे़ं- मथुरा: पेड़ से टकराई कार, चार लोगों की मौत

 

 

संबंधित समाचार