बहराइच: छत के सहारे घर में घुसे चोर, नकदी और जेवरात समेत हजारों की चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के कोठवल कला गांव निवासी एक ग्रामीण के घर में चोर छत के सहारे घुस गए। चोरों ने नकदी और जेवरात समेत हजारों की चोरी की। इसके बाद कपड़े और अन्य सामान नहर के किनारे फेंक दिया। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोठवल कला निवासी श्याम सुंदर सिंह पुत्र शिव शंकर सिंह गुरुवार को परिवार के साथ घर में सोए थे। 

देर रात को छत के सहारे होते हुए चोर घर में घुसे। इसके बाद जीना से उतरते हुए कमरे में प्रवेश किया। चोरों दो अटैची, चार हजार रूपए नकदी,दो जोड़ी चांदी के पायल और दो मोबाइल की चोरी की। घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित नहर के निकट सभी ने घर के कपड़े और अटैची फेंक दी। 

सुबह चोरी की जानकारी हुई तो श्याम सुंदर ने थाने में सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा के निर्देश पर हलका दरोगा उपेंद्र कुमार और हेड कांस्टेबल ने मौके पर पहुंच कर जांच की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच की जा रही है। इसके बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:-एसजीपीजीआई : डॉक्टरों ने पहली बार लेजर तकनीक से सर्जरी कर मरीज को पायलोनिडल सिस्ट से दिलाई निजात

संबंधित समाचार