Rudrapur News : नंदा गौरा योजना के 81 लाभार्थियों के अभिभावकों के खिलाफ अब होगी FIR, डीपीओ ने SSP को सौंपा लिखित पत्र
रुद्रपुर, अमृत विचार। नंदा गौरा योजना में अपात्रों द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर लाभ लेने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रारंभिक पड़ताल में कई लाभार्थियों के दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही योजना का लाभ उठाने वाले अभिभावकों के खिलाफ एफआईआर करने का मुद्दा उठाया है।
डीपीओ उदय प्रताप सिंह ने एसएसपी को लिखे शिकायती पत्र के साथ नंदा गौरा योजना का लाभ उठाने वाले अपात्रों के अभिभावकों की सूची भी मुहैया कराई। उनका कहना था कि विगत दिनों दिनों पहले संज्ञान में आया था कि गौरा देवी योजना के तहत कुछ ऐसे लोगों ने योजना का लाभ प्राप्त किया है। जो योजना की श्रेणी में नहीं आते है।
जब इसकी एसडीएम और तहसीलदार द्वारा पड़ताल की गई तो पाया कि जिले से 81 अभ्यर्थियों का आय प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज नियम विरुद्ध हैं। जिसमें अभ्यर्थी के अलावा उनके अभिभावकों के दस्तावेजों की जांच रिपोर्ट भी गलत आई है।
डीपीओ द्वारा जारी सूची में बाजपुर से 29, खटीमा से एक, रुद्रपुर ग्रामीण से एक, सितारगंज से 11, गदरपुर से छह, जसपुर से दो, काशीपुर ग्रामीण से पांच, काशीपुर शहर से एक शामिल है। डीपीओ ने एसएसपी से 81 अभ्यर्थियों सहित उनके अभिभावकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
यह भी पढ़ें- Rudrapur News : हथियारों के सौदागर को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में पिस्टल-रिवाल्वर सहित अवैध तमंचे बरामद
