BMW ने भारत में Z4 रोडस्टर का नया संस्करण उतारा, कीमत 89.3 लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। वाहन कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया ने देश में जेड4 रोडस्टर का नया संस्करण पेश किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इसकी शोरूम कीमत 89.3 लाख रुपये है। यह मॉडल पूरी तरह कंपनी के मूल देश जर्मनी से आयातित है।

तीन लीटर छह सिलेंडर वाले पेट्रोल इंजन वाला यह मॉडल 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति सिर्फ 4.5 सेकंड में पकड़ लेगा। कंपनी ने बताया कि जेड4 रोडस्टर में एक्टिव पार्क असिस्टेड कंट्रोल (पीडीसी), रियर व्यू कैमरा पार्किंग सुविधा और ड्राइविंग असिस्टेंट समेत अन्य खूबियां जोड़ी गई हैं।

ये भी पढ़ें - हिमाचल का 2023-24 में 30,000 एकड़ अतिरिक्त जमीन प्राकृतिक खेती के तहत लाने का लक्ष्य

संबंधित समाचार