मुरादाबाद: पूर्व ब्लॉक प्रमुख के निधन पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने व्यक्त की शोक संवेदना

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद/अगवानपुर, अमृत विचार। मोहल्ला सैफियान निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख इसरार अहमद सैफी का दिल का दौरा पड़ने से 14 मई को निधन हो गया था। मंगलवार को उनके पुत्र मुहम्मद आदिल के नाम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शोक संदेश भेजकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद सैफी ने 2022 में कांग्रेस से टिकट लेकर कांठ विधान सभा 25 से चुनाव लड़ा था। वे काफी समय से ब्लड प्रेशर की बीमारी से ग्रस्त थे। 14 मई की शाम हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया था।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उनके पुत्र आदिल के नाम शोक संदेश भेजा। इस दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दानिश सैफी, आफाक अहमद, रहीस अहमद, विशारत हुसैन, मोहम्मद परवेज व अन्य स्वजन मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: जुगाड़ वाहन व अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई, यातायात पुलिस ने चलाया अभियान

संबंधित समाचार