बरेली: टावर के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरा सात साल का बच्चा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शीशगढ़ (बरेली), अमृत विचार। कस्बे में आबादी के बीच बनाए जा रहे टावर के लिए खोदे गए करीब 45 फीट गहरे गड्ढे में गुरुवार को सात वर्षीय बच्चा गिर गया। सूचना पाकर एकत्र हुए मुहल्ले के लोग ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को गड्ढे से निकाल पाए। बच्चे के शरीर में …

शीशगढ़ (बरेली), अमृत विचार। कस्बे में आबादी के बीच बनाए जा रहे टावर के लिए खोदे गए करीब 45 फीट गहरे गड्ढे में गुरुवार को सात वर्षीय बच्चा गिर गया। सूचना पाकर एकत्र हुए मुहल्ले के लोग ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को गड्ढे से निकाल पाए। बच्चे के शरीर में काफी चोटें आईं।

कस्बे के मोहल्ला अगबाड़ा मोती मस्जिद के पास रियाजुल रहमान की जमीन पर कई दिनों से एक टावर का निर्माण कार्य चल रहा है। टावर लगाने के लिए करीब 45 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था, जिसे लापरवाही के चलते खुला छोड़ दिया गया था। गुरुवार सुबह करीब 9 बजे मोहल्ले के कुछ बच्चे निर्माणाधीन टावर के पास खेल रहे थे। खेलते-खेलते तौफीक अहमद का सात वर्षीय बेटा अरम गहरे गड्ढे में गिर गया। अरम के गड्ढे में गिरते ही साथी बच्चे रोते-बिलखते तौफीक अहमद के घर पहुंचे और हादसे की सूचना दी।

बच्चे के गहरे गड्ढे में गिरने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। आसपास के सभी लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। एक युवक को रस्सा बांधकर गहरे गड्ढे में उतारा गया। उसने टार्च की रोशनी में बच्चे को तलाश कर अपनी पीठ पर बांध लिया। मोहल्ले वालों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद रस्सा खींचकर बच्चे को बाहर निकाला। गड्ढे में गिरने से बच्चे की पीठ, चेहरे व पेट पर चोटें आई हैं। मासूम के पिता ने पुलिस को टावर मालिक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में छानबीन करने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार