Kashipur News : 17 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर आयुक्त कार्यालय में काटा हंगामा
काशीपुर, अमृत विचार। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने 17 सूत्रीय मांग को लेकर नगर आयुक्त का घेराव कर हंगामा किया। उन्होंने मांगों का जल्द निस्तारण नहीं होने की स्थिति में काम बंद कर हड़ताल की चेतावनी दी।
सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सौदा बन्नू, संरक्षक महेन्द्र बेदी व उमेश सौदा के नेतृत्व में मंगलवार को संघ के पदाधिकारी एवं कर्मी नगर आयुक्त विवेक राय के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने नगर आयुक्त का घेराव कर जमकर हंगामा किया।
पूछा कि पर्यावरण मित्र व निकाय कर्मियों के वेतन से 50 रुपये की कटौती किस कारण से हो रही है। उन्होंने कहा कि काटी गई रकम को कर्मियों के बैंक खाते में डाला जाए। कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका पूरी करके उन्हें एसीपी का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने नगर निगम कार्यालय में बायोमेट्रिक मशीन लगाए जाए, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को प्रतिदिन 500 रुपये मानदेय दिया जाने की मांग की।
कहा कि कर्मचारियों को मेडिकल लीव का वेतन नहीं दिया जा रहा है और न ही दवाइयों के बिल का भुगतान किया जा रहा है। संघ ने मोहल्ला स्वच्छता समिति कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने समेत 17 सूत्रीय मांग रखी। कर्मचारी संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सौदा बन्नू ने आरोप लगाया कि आराम नहीं मिलने के कारण एक निगम कर्मी बंटी की 21 मई की शाम को मौत हो गई। जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की है।
उन्होंने मांग की मृतक कर्मचारी के परिजनों को मुआवजा और उसकी पत्नी को निगम में नौकरी दी जाए। संघ ने चेतावनी दी यदि उनकी सभी मांगों का शीघ्र निस्तारण नहीं हुआ तो कर्मचारी काम बंद करके हड़ताल को बाध्य होंगे। इस मौके पर विनय चौधरी, रामकुमार, मदन लाल, अजय कुमार, राजन, राजकुमार, रजत, रिंकू कुमार, महेश, पदमा, सुनीता, ममता, संगीता, अलका, बीना, सरोज, कमला देवी आदि शामिल रहे।
