Roorkee News : लक्सर में खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी को रौंदा, स्कूल संचालक सहित एक बच्चे की मौत, एक बच्ची घायल, एम्स रेफर

Roorkee News : लक्सर में खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी को रौंदा, स्कूल संचालक सहित एक बच्चे की मौत, एक बच्ची घायल, एम्स रेफर

रुड़की, अमृत विचार। हरिद्वार जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। टांडा भागमल गांव के पास सड़क हादसे में पिता और उनके एक बच्चें की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची की हालत गंभीर है जिसका इलाज जारी है। वहीं, हादसे के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगाना काटा।

Roorkee Accident News Scooty collided with a tractor trolley full of mining  school operator and child Died

मामला, लक्सर कोतवाली के टांडा भागमल गांव के पास का है। जानकारी के अनुसार, पेशे से शिक्षक कृष्णपाल का गांव के ही पास ज्ञान गंगा नाम से स्कूल है। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे वह अपनी 5 वर्षीय बेटी श्रुति और गांव के ही सात वर्षीय जसवंत उर्फ जस्सी के साथ ही स्कूटी से स्कूल जा रहे थे। 

Roorkee Accident News Scooty collided with a tractor trolley full of mining  school operator and child Died

स्कूल के निकट पहुंचते ही खनन से भरी ट्रॉली ने स्कूटी में टक्कर मक दी जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने कृष्णकांत व जसवंत को मृत घोषित कर दिया साथ ही घायल श्रुति को एम्स ऋषिकेश के रेफर कर दिया। वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

Roorkee Accident News Scooty collided with a tractor trolley full of mining  school operator and child Died

जानकारी मिलते ही लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। 

Thumbnail image