Rudrapur News : जल्द हो सकती है सामिया ग्रुप के मालिक की गिरफ्तारी, पुलिस को न्यायालय से मिला एनबीडब्ल्यू 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। करोड़ों की ठगी के आरोप में फंसे सामिया इंटरनेशनल बिल्डर्स ग्रुप के मालिक की गिरफ्तारी को कानूनी शिकंजा कसना शुरू हो गया है। गिरफ्तारी के डर से कई बार राहत पाने की कोशिश कर चुके सामिया के मालिक के खिलाफ पुलिस ने न्यायालय से एनबीडब्ल्यू ले लिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस की टीम जल्द ही ग्रुप के मालिक की गिरफ्तारी के लिए रवाना हो सकती है।

बताते चलें कि 13 अप्रैल को लालकुआं के रहने वाले खान बधुओं की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी और एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने सामिया बिल्डर्स ग्रुप के निदेशक सगीर अहमद खान को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि ग्रुप के मुख्य आरोपी एवं मालिक जमील ए खान फरार हो चुका था। इसके बाद आरोपी ने कई बार न्यायालय से राहत पाने की कोशिश की, मगर कोई राहत नहीं मिलने पर अब पुलिस ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। 

बताया जा रहा है कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कुछ दिनों पूर्व पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी थी। मगर आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के पते पर नोटिस भेजकर 20 मई तक अपने बयान दर्ज करने को कहा था। बावजूद मुख्य आरोपी एसआईटी के सामने हाजिर नहीं हुआ। जिस पर एसआईटी ने अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से एनबीडब्ल्यू प्राप्त कर लिया है। 

वहीं, आला अधिकारियों का आदेश आते ही पुलिस की टीमें गिरफ्तारी के लिए रवाना हो जाएगी। एसआईटी दरोगा एवं एसएसआई अर्जुन गिरि ने बताया कि नोटिस देने के बाद भी मुख्य आरोपी जमील ने अभी तक अपने बयान दर्ज नहीं करवाए। ऐसे में एसआईटी एनबीडब्ल्यू ले लिया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही संभावित ठिकानों पर दबिश के लिए टीम रवाना होगी। 

यह भी पढ़ें- Rudrapur News : युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिवार में छाया मातम 

संबंधित समाचार