Palmistry: क्या आपके हाथ में भी है M का निशान, जानिए क्या लिखा है आपके भाग्य में?

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। यूं तो आपके हाथ की हर एक रेखा कुछ ना कुछ कहती है। मगर क्या आपने जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा, भाग्य रेखा और हृदय रेखा से बनने वाले M पर गौर किया है। अगर इन चारों रेखाओं के संजोग से आपके हाथ में M की आकृति बनती है तो ये अनेक विशेषताएं आपके बारे में बताती है और आपके जीवन में सफलता का संकेत भी देती है। जिन जातकों के हाथ में M का निशान होता हे, वे धन-दौलत, शोहरत के मामले में बेहद लकी होते हैं। 

- हथेली में M का निशान हो तो व्‍यक्ति पैदाइशी लीडर होता है। उसमें आगे आकर जिम्‍मेदारियां लेने का गुण होता है, जो उसे जीवन में बहुत आगे ले जाता है। 

- हाथ में M का निशान हो और बाकी ग्रह भी अच्‍छे हों तो जातक के राजनीति में ऊंचे पद पर पहुंचने की संभावना होती है। 

- जिन लोगों के हाथ में M का निशान होता है, वे काफी विचारशील और अच्‍छी कल्‍पनाशक्ति वाले होते हैं. ऐसे जातक अच्‍छे लेखक, विचारक, कलाकार, वक्‍ता, साहित्‍यकार बनते हैं। 

- हथेली में M का निशान हो तो उस व्‍यक्ति के पास कभी पैसे की कमी नहीं होती है. वो 40 की उम्र के बाद खूब सफल होते हैं और अपार धन-दौलत के मालिक बनते हैं। 

- हथेली में M का निशान होना व्‍यक्ति को लाइफ पार्टनर के मामले में भी लकी बनाता है. ऐसे जातक का जीवनसाथी उसे बेइंतहां प्‍यार करता है और उनकी आपस में खूब बनती है। 

- हाथ में M का निशान हो तो व्‍यक्ति चुनौतियों से डरता नहीं है, बल्कि उनका डरकर सामना करता है. इन जातकों को जीवन में संघर्ष भी करना पड़े तो ये उसे पार करके ऊंचाइयों पर पहुंच ही जाते हैं। 

 

संबंधित समाचार