Kichcha News : झोपड़ी और कबाड़ की दुकान में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

किच्छा, अमृत विचार। कोतवाली अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने से भारी नुकसान हो गया। नगर क्षेत्र में एक स्क्रैप की दुकान में आग लग गई, जबकि कलकत्ता चौकी अंतर्गत एक ग्रामीण की झोपड़ी जल गई। 

शनिवार की अर्धरात्रि करीब एक बजे नगर के रुद्रपुर मार्ग स्थित होटल 9 प्लस के निकट स्थित कबाड़ी की दुकान में आग लग गई। किच्छा निवासी रियासत अली की दुकान में आग की सूचना के बाद दमकल वाहन टीम प्रभारी एवं चालक मदन सिंह रावत, फायरमैन संजय सिंह एवं दीपक बसेड़ा की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

घटना में करीब 50 हजार का कबाड़ जल गया। दूसरी घटना में रविवार की दोपहर कलकत्ता चौकी अंतर्गत धौराडैम, नजीमाबाद निवासी चरण सिंह की झोपड़ी में आग लग गई। तेज हवा के चलते कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर मौजूद परिजनों ने झोपड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई। 

फायर बिग्रेड टीम प्रभारी  मदन सिंह रावत एवं फायरमैन दीपक सिंह बसेड़ा व संजय सिंह की टीम सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची। इस दौरान फायरमैन दीपक बसेड़ा ने झोपड़ी में पड़े घरेलू गैस सिलेंडर को सुरक्षित बाहर निकाला। चरण सिंह की झोपड़ी में आग से हजारों का घरेलू सामान एवं अनाज जल गया। 

यह भी पढ़ें- Rudrapur News : पोस्ट ऑफिस कर्मचारी समेत दो लोगों की बाइक चोरी, तलाश शुरू