Haldwani News : विजिलेंस की टीम बनकर ऐंठे एक लाख रुपये, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक महिला आरोपी फरार 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

गिरफ्तार आरोपियों के पास इलेक्ट्रॉनिक चैनल की माइक आईडी बरामद

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस की विजिलेंस शाखा का अधिकारी बताकर सिंचाई विभाग से रंगदारी मांगने के आरोप में नैनीताल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि पूरे मामले में संलिप्त एक महिला आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हांथ-पांव पटक रही है। फिलहाल, गिरफ्तार किये गये आरोपी पत्रकार बताये जा रहे हैं जो एक चैनल से जुड़े हुए हैं।

रविवार को एसपी सिटी क्राइम जगदीश चंद्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सिंचाई विभाग के प्रधान कार्यालय में मुख्य अभियंता के पद पर तैनात उमेश चंद्र कोठारी ने पुलिस में रंगदारी की शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बाजपुर निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र रणधीर सिंह, उधमसिंह नगर के गूलरभोज निवासी सुंदर सिंह पुत्र हयात सिंह, रुद्रपुर निवासी सौरभ गावा पुत्र किशनलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है इसके साथ ही नोएडा की एक महिला आरोपी साक्षी सक्सेना की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है। 

फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों के पास से इलेक्ट्रानिक मीडिया की माइक आईडी व आईकार्ड, एक वैगनआर व कब्जे से 90 हजार रुपये की बरामदगी कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि इससे पहले सौरभ गाबा वर्ष 2019 में एक चिकित्सक के स्टिंग में एक लाख की रंगदारी मांगने के में जेल जा चुका है। वहीं, इससे पहले इन तीनों को टनकपुर में रंगदारी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। 

संबंधित समाचार