देवरिया: सम्पत्ति विवाद में कलयुगी बेटे ने धारदार हथियार से की पिता की हत्या
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के सलेमपुर क्षेत्र में कलयुगी पुत्र ने सम्पत्ति विवाद में अपने पिता की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी है। सलेमपुर कोतवाली प्रभारी गोपाल पाण्डेय ने शनिवार को यहां बताया कि क्षेत्र के ग्राम ठेंगवल दुबे गांव निवासी हरिवंश दुबे (80) की संपत्ति को लेकर कहासुनी मझले पुत्र मनोज से हो गयी थी।
बीती देर रात मनोज ने अपने पुत्र अमन के साथ पिता हरिवंश को गड़ासा मार कर घायल कर दिया और फरार हो गया। उन्होंने बताया कि घायल हरिवंश को परिजन जिला अस्पताल में लेकर गये जहां उपचार के दौरान शनिवार को मौत हो गई। थाना प्रभारी पाण्डेय ने बताया कि अभी तक इस मामले में परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमे की कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें:-UP Politics: केशव के लिए खून की नदियां बहा देंगे, सैनी समाज के कार्यक्रम में बोले पूर्व मंत्री
