रामनगर: सिंचाई गूल में नवजात का शव मिलने से सनसनी
रामनगर, अमृत विचार। रेलवे पड़ाव के समीप सिचाई गूल में एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कम्प मचा गया। आसपास भीड़ एकत्र होने पर लोगो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पंहुची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद दफनाने की कार्रवाई की।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि शव के बारे में कोई जानकारी नही मिल पाई। शिशु के डीएनए सेम्पल सुरक्षित रखने के बाद उसे दफनाने की करवाई की गई है। उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है। शिशु के शव को इस तरह फेंके जाने वाले व्यक्ति की खोज की जा रही है पता लगने के बाद उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
