हल्द्वानी: दिव्यांगों के लिए खुले रोजगार मेलों के द्वार, अब मेलों से इन्हें भी मिलेगा रोजगार
हल्द्वानी, अमृत विचार। सेवायोजन विभाग की ओर से लगाए जाने वाले रोजगार मेलों में पहली बार दिव्यांग भी शामिल होंगे। अब उन्हें भी इन मेलों के जरिए रोजगार के अवसर मिलेंगे।
प्रदेश में हजारों की तादात में दिव्यांगों हैं। विभिन्न विभागों में इन्हें रोजगार के अवसरों में छूट प्रदान की जाती है। रोजगार मेलों में भी दिव्यांगता के आधार पर इन्हें छूट रहेगी। शिक्षित दिव्यांगों को यह सुनहरा अवसर पहली बार मिला है।
निदेशक सेवायोजन विभाग हरवीर सिंह ने बताया कि रोजगार मेलों में पहली बार दिव्यांगों को अभ्यर्थियों को नौकरी का मौका दिया जा रहा है। दिव्यांगता के आधार उनके लागू नियमों के तहत उन्हें रोजगार दिया जाएगा। शुक्रवार को 13 जिलों के सेवायोजन अधिकारियों के साथ निदेशालय में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। साथ ही अधिकारियों को रोजगार मेलों में आने वाले अभ्यर्थियों का डाटा तैयार करने को कहा गया है। कितने युवाओं ने साक्षात्कार के बाद नौकरी की, ये डाटा भी एकत्र करने का कहा गया है।
सेवायोजन विभाग में लागू होगी ई-ऑफिस प्रणाली
अमृत विचार: सेवायोजन विभाग के कार्यायलों में अब ई-ऑफिस प्रणाली पूर्ण रूप से लागू होगी। सभी कार्यालयों में ऑनलाइन कार्य होंगे। अधिकारियों को इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शीघ्र ही सभी सेवायोजन कार्यालयों में ऑनलाइन कार्य होंगे।
जून पहले सप्ताह में दून में लगेगा वृहद रोजगार मेला
निदेशक सेवायोजन हरवीर सिंह ने बताया कि जून पहले सप्ताह में देहरादून में वृहद रोजगार मेला लगाने की तैयारी चल रही है। इसमें केंद्रीय स्तर के मंत्री भी शामिल रहेंगे।
