देहरादून: एक बार फिर प्रदेश में बारिश के आसार, मौसम विभाग का पूर्वानुमाान

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

देहरादून, अमृत विचार। प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेशभर में बारिश होने की प्रबल संभावना है। छह जिलों में शनिवार को बारिश के आसार हैं जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बादल गरजने के आसार हैं।

फिलहाल बारिश की वजह से चारधाम यात्रा में खलल पड़ने की उम्मीद है ऐसे में प्रशासन भी मुस्तैदी से इस पर नजर रख रहा है। फिलहाल रविवार यानि कल प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। जबकि, अगले हफ्ते से मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिल सकती है। 

संबंधित समाचार