आगरा: मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के बेटे को दे दिया गलत इंजेक्शन, डीएम ने दिये जांच के आदेश
आगरा, अमृत विचार। जिले के दिल्ली गेट के पुष्पांजलि हॉस्पिटल स्थित गर्ग मेडिकल एजेंसी पर गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगा है। यह आरोप यूपी सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के बेटे ने लगाया है। इस पूरे मामले की शिकायत डीएम से हुई है। जिसके बाद डीएम ने जांच के आदेश दिये हैं। एडीएम सिटी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
दरअसल, मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के बेटे अलौकिक उपाध्याय ने इंजेक्शन लिया था। आरोप है कि मेडिकल एजेंसी ने गलत बैच नंबर का इंजेक्शन अलौकिक उपाध्याय को दे दिया। बताया जा रहा है इंजेक्शन के बैच नंबर और बिल पर लिखे बैच नंबर में अन्तर होने के चलते गड़बड़ी पकड़ में आई। उसके बाद मंत्री के बेटे ने घटना की जानकारी देते हुये डीएम से शिकायत की।
बताया जा रहा है कि डीएम के निर्देश पर एडीएम सिटी ने औषधि निरीक्षक के साथ जाकर जांच की है। उसके बाद इंजेक्शन की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। यह पूरी शिकायत नकली दवा की आंशका के चलते हुई है।
यह भी पढ़ें:-IAS Transfer: दो साल से जमे जिलाधिकारी दिनेश चंद्र का तबादला, मोनिका रानी बनीं बहराइच की नई डीएम
