प्रभात गुप्ता हत्याकांड: 23 साल पुराने केस में आज आएगा फैसला, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी हैं आरोपी
लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंज आज शुक्रवार को प्रभात गुप्ता हत्याकांड मामले में अपना फैसला सुनाएगी। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री और भाजपा सांसद अजय मिश्रा 'टेनी' इस मामले में मुख्य आरोपी हैं। हाईकोर्ट के जस्टिस एआर मसूदी और ओपी शुक्ला की बेंच इस मामले में अपना फैसला आज शुक्रवार को सुनाएगी।
बता दें इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी समेत चार लोग पर प्रभात गुप्ता की गोली मार हत्या करने का आरोप। केंद्रीय ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के साथ सुभाष मामा, शशि भूषण पिंकी, राकेश डालू आरोपी हैं।
यह भी पढ़ें:-हरदोई-लखनऊ रोड पर भीषण सड़क हादसा: देवरानी-जेठानी समेत एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत
