लखनऊ : दो आईएएस अफसरों अमित मोहन प्रसाद व प्रांजल यादव समेत पांच अफसरों के खिलाफ लोकायुक्त जांच शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । दो आईएएस अफसरों अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद व विशेष सचिव प्रांजल यादव समेत पांच अफसरों के खिलाफ लोकायुक्त जांच शुरू हो गई है। इन अफसरों पर स्वास्थ्य विभाग में तैनाती के दौरान चहेती निजी कंपनियों को कार्य आवंटित करने का आरोप है। लोकायुक्त संगठन ने आरोपियों के खिलाफ प्रथम दृष्टतया साक्ष्य पाये हैं। आरोपी अफसरों से शपथ पत्र के साथ जवाब देने का निर्देश दिया गया है।

राजधानी निवासी महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने इन अफसरों की शिकायत की है। आरोप लगाया गया है कि स्वास्थ्य विभाग में तैनाती के दौरान दोनों आईएएस अफसरों के अलावा तत्कालीन संयुक्त सचिव रहे प्राणेश चन्द्र शुक्ला, अपर निदेशक विद्युत स्वास्थ्य महानिदेशालय रहे डीके सिंह व अनुभाग अधिकारी चिकित्सा शिक्षा अनुभाग-6 चन्दन कुमार रावत ने वित्तीय अनियमितता की।

उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ में मुख्य अभियंता विद्युत का पद रिक्त होने के बावजूद संबंधित विभाग की ओर से विद्युत कार्यों के लिए टेंडर निकाले गए। इन आरोपियों ने अनुचित लाभ लेकर अपने चहेती कंपनियों को कार्य आवंटित किया। फायर फाइटिंग में कार्य दक्ष न होने के बावजूद नियमों के विपरीत कार्य किए गए। शिकायत में कहा गया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए निर्धारित मानक में अग्निशमन व्यवस्था कार्य भी शामिल था, जिसे टेंडर के जरिये कराया गया। सूत्रों के अनुसार इन अफसरों को एक माह के भीतर साक्ष्यों के साथ जवाब देने का निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : इरफान सोलंकी के सहयोगी के जमानत मामले में सरकार से जवाब तलब

संबंधित समाचार