Kashipur News : झाड़ियों में मिले शव की हुई शिनाख्त, मौत की वजह ढूंढने में जुटी पुलिस
काशीपुर, अमृत विचार। एक व्यक्ति का शव मालवा फार्म में झाड़ियों के किनारे पड़ा मिला। शव की शिनाख्त बाजपुर निवासी बलजीत के रूप में हुई है। पुलिस ने शिनाख्त होने पर शव का पोस्टमार्टम कराने के परिजनों को सौंप दिया।
गुरुवार सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुंडेश्वरी काशीपुर रोड पर मालवा फार्म में बाइक के साथ एक व्यक्ति झाड़ियों में गिरा हुआ है। सूचना पर पहुंची कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने व्यक्ति को उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
उधर, छानबीन के बाद मृतक की शिनाख्त बाजपुर के लक्ष्मीपुर निवासी बलजीत सिंह (35) के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि सड़क किनारे अनियंत्रित होकर वह गिर गया और बाइक के नीचे दबने से उसकी मृत्यु हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- Kashipur News : पुलिस ने चाकू के साथ तीन युवकों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल