हल्द्वानी: जेल में गैंगरेप की चर्चा, आरोप लगाकर महिला लापता
रिहाई के बाद मेडिकल के लिए एसटीएच लाने पर उड़ी रेप की चर्चा
हल्द्वानी, अमृत विचार। जेल में गैंगरेप की चर्चा से हड़कंप मच गया। बात तब बिगड़ी, जब यह पता लगा कि मेडिकल रिपोर्ट में भी रेप की पुष्टि हुई है। हालांकि इन सबके बाद महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस के पास न कोई शिकायत लेकर पहुंचा और न ही तहरीर। जेल प्रशासन ने भी मामले को मनगढ़ंत बताया और शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कही।
बता दें कि कुछ दिनों पूर्व पहाड़पानी के एक गांव की एक महिला को शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार कर हल्द्वानी उपकारागार भेज गया था। यह महिला हल्द्वानी में किराए पर रहती है। महिला को दो दिन पूर्व जेल से रिहा किया गया और रिहाई के बाद जेल पुलिस उसे मेडिकल के लिए सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंची। मेडिकल कराने के बाद महिला भी अस्पताल से चली गई। बाद में अस्पताल में यह चर्चा उड़ी कि महिला ने अस्पताल में किसी से जेल में अत्याचार की बात कही और बताया कि जेल में उसके साथ तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
हालांकि महिला ने इसकी शिकायत न तो जेल प्रशासन से की और न ही कोतवाली पुलिस से। इस मामले में जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार पांडे का कहना है कि महिला मानसिक तौर पर कमजोर है। उसने जेल में कई लोगों को बुरी तरह पीटा। गैंग रेप जैसी घटना जेल में नहीं हुई और अगर कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।
