Nainital News : आंधी-तूफान से तल्लीताल में बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी
नैनीताल, अमृत विचार। गुरुवार सुबह से हो रही बारिश व आंधी तूफान ने भारी नुकसान कर दिया है। कई जगह पर पेड़ गिरने से बिजली व पानी की व्यवस्था भी बाधित हो चुकी है। वहीं, सुबह आठ बजे के करीब तल्लीताल चौराहे पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। तल्लीताल चौराहे पर बना भारी भरकम पुलिस बूथ बीच सड़क में जा गिरा। गनीमत रही कि इस दौरान पुलिसकर्मी बूथ के किनारे खड़े थे। अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिसकर्मियों के अनुसार, उसी समय स्कूटी सवार बूथ के समीप से गुजर रहे थे और काफी संख्या में सैलानी भी सड़क पर मौजूद थे।
गनीमत रही कि कोई भी बूथ के चपेट में नहीं आया। जिसके बाद बड़ी मुशिकल से क्रेन के सहारे सड़क पर गिरे बूथ को हटाया गया।
